महाराष्ट्र, सिटी -मुंबई, नजीर मुलाणी: सातारा-खुटबाव मे सप्ताह का कार्यक्रम बारा सालो से होते हुए 2022 मे सब से जादा लोगो का साथ मिला यह गाव माण तालुका मे से एक गाव है वो खुटबाव ? यहां पर सभी धर्म के लोग एक होकर गांव में कोई भी कार्यक्रम हो एकजुट होकर करते हैं लेकिन यह गांव की खूबियां इस तरह से है कोई भी गांव के अंदर गुजर गया तो उसके लिए सभी धर्म के लोग एक कट्ठा होकर गांव के अंदर सभी 3 दिन कोई भी खुशी का कार्यक्रम नहीं करते और श्रद्धांजलि देते है इस तरह से धर्म का कोई भेदभाव किया नहीं जाता यह माण तालुका मे छोटा सा गांव खुटबाव है , माण तालुका मे हमेशा बारिश कम होती है बारिश के ऊपर ही खेती की जाती है यहां पर पानी का समस्या गर्मी में खेतों के लिए भी मुसीबत बन जाती है खुटबाव गांव में कोई डैम का पानी या धरण का पानी नहीं है इस वजह से यह गांव गरीबी का शिकार बना है। उसके बावजूद यह गांव भगवान पर श्रद्धा रखते हुए पूरा गांव सभी धर्म के लोग मिलकर 8 दिन का सप्ताह का कार्यक्रम रखते हैं इस तरह से पूरे गांव में 8 दिन तक सभी घरों की रसोई बंद रहती है यानी 8 दिन खाना मंदिर के सामने रहता है तीन्हों टाइम इस तरह लोग कार्यक्रम करते हैं इस गाव में गरीब लोग 70 टक्के है उसके बावजूद यह कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर भगवान के लिए एक कट्ठा चंदा जमा करते हैं अनाज भी देते हैं यह गांव गरीब है लेकिन दिल का अमीर है इस तरह से दिखाई देते हुए इस गांव में भगवान के ऊपर भरोसा रखते हुए उनके चेहरे पर खुशी का माहौल दिखाई देता है यह गांव के लोग यह कार्यक्रम में महिला ज्यादा रहती है और इस गांव के बच्चे मुंबई में ज्यादा से ज्यादा कलर काम करने वाले है बिजनेस वाले कम हैं। सर्विस में भी कम हैं उसके बावजूद यह गांव सब मिलकर कोई भी कार्यक्रम दिल से करते हैं ऐसे माण तालुके में कहीं गांव है जो बारिश के के ऊपर खेती-बाड़ी करते हैं और अपना पेट भरते हैं सरकार यहां पर ज्यादा ध्यान दें ताकि सरकारी स्कीम इनको मिले और गांव का विकास हो।
Posted On : 16 May, 2022