दिल्ली एनसीआर, रिपोर्टर दीपक राज: दिल्ली के एनसीआर सीताराम भारतीय हॉस्पिटल छतरपुर से एक नर्स ने छोटे बच्चे के साथ फोटो को शेयर करते हुए कुछ बातों को ज्योति दीदी ने बताया है कि
विश्व के सभी हेल्थ वर्कर में आधे से ज्यादा योगदान नर्सों का है लेकिन तब भी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, दुनिया भर में नर्सों की बेहद कमी है, विशेष रूप से लो इनकम देशों और मिडिल इनकम वाले देशों में 5.9 मिलियन और नर्स की आवश्यकता है। इनका महत्व हमें कोरोना के दौरान और अधिक देखने को मिला जब पूरी दुनिया के लिए किसी भी धन से ज्यादा जरूरी हो गया था हेल्थ। इस त्रासदी के समय मेडिकल स्टाफ खासतौर पर डॉक्टरों और नर्सों ने अपनी चिंता छोड़ मानव जाति को बचाने में अपनी सारी शक्ति लगा दी। लेकिन डॉक्टर को तो हर कोई क्रेडिट देता है लेकिन नर्सों को अक्सर वो सम्मान और क्रेडिट नहीं मिलता जो उन्हें मिलना चाहिए लेकिन उनकी सोच है कि उनको एक अच्छा अवसर भगवान ने दिया है कि वो नर्स बन कर बचो की बुजुर्गों की सेवा को करती है।
Posted On : 16 May, 2022