हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में शुक्रवार को पीस पैलेस ब्रह्माकुमारी हॉल में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मेयर गौतम सरदाना तथा विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर अनिल रहे। योग शिविर में मंच की अध्यक्षता योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने की। इस अवसर पर उन्होंने योग एवं आयुर्वेद के द्वारा निरोग एवं दीर्घ आयु की प्राप्ति के बारे में विस्तार से बताया।
मेयर गौतम सरदाना ने जन साधारण से योग व आयुर्वेद को दैनिक जीवन में अपनाने तथा प्रत्येक नागरिक को कम से कम दस वृक्ष लगाने की अपील की। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनियां ने आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न होने वाले रोगों सेे बचाव हेतु विशेष आहार-विहार तथा ग्रीष्म ऋतु में होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु जरूरी जानकारियां दी। शिविर में बच्चों ने योगासनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। डॉ जयदीप आर्य ने हरियाणा योग आयोग की तरफ से इन बच्चों के लिए ग्यारह हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की। जिले की अन्य संस्थाओं की ओर से ब्रहमकुमारी रमेश दीदी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से ईश आर्य, मुकेश कुमार शिविर में उत्कृष्ठï प्रतिभागिका की। आर्ट ऑफ लिविंग, गुरुकुल आर्यनगर समेत आदि संस्थाओं ने इस शिविर में बढचढ कर भाग लिया तथा लगभग 1200 लोगों ने इस विशेष योग विज्ञान शिविर में एक साथ योग किया। यह तीन दिवसीय योग शिविर 14 मई को पीस पैलेस ब्रहमकुमारी तथा 15 मई को ओम ग्लोबल युनिवर्सिटी में प्रात: 06:00 बजे से 07:30 बजे तक हुआ। जनसाधारण से आयुष विभाग, हिसार की अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पंहुचकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं।
इस अवसर पर आयुष विभाग से डॉ दलीप प्रकाश, डॉ सुनीता पूनियां, डॉ प्रवीन पानु, डॉ सुनीता, डॉ राममेहर, डॉ दिपेन्द्र, डॉ सुखबीर, डॉ मोनिका, डॉ संदीप, डॉ विमल, डॉ ललिता, डॉ राजेश, डॉ सचिन, डॉ ममता, डॉ मोनिका बांगा, राजेन्द्र अग्रवाल, योगा विशेषज्ञ पूजा, वेद प्रकाश, जोगिन्द्र, सतीश, पवन, रविन्द्र, हरबंस, रामनिवास, आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Posted On : 16 May, 2022