हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि नहरी पानी की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी नहरों/रजबाहों पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों को उनकी टेल पर पानी उपलब्ध हो सके।
वे शुक्रवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव मुकलान, भैरियां, चौधरीवास, गौरछी, गावड़, बासड़ा व सरसाना में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। नहरों/रजबाहों की टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि सिंचाई के साथ-साथ जलघरों में भी पानी की आपूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत गांव मुकलान में 67.65 लाख रुपये, भेरियां में 40.65 लाख रुपये, चौधरीवास में 167.70 लाख रुपये, गौरछी में 33.65 लाख रुपये, गावड़ में 131.25 लाख रुपये, बासड़ा में 41.80 लाख रुपये तथा सरसाना में 128.42 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि उक्त धनराशि से संबंधित गावों में जल घरों की मरम्मत, नई पाईप लाइन बिछाने के साथ-साथ विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। उन्होंने गांव चौधरीवास में मनरेगा स्कीम के तहत चिड़ौद रेलवे स्टेशन पीडब्ल्यूडी रोड़ से देवसर माईनर फीडर हैड तक 24 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित आईपीबी रास्ते का उद्घाटन भी किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी व विभिन्न आंदोलनों के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए नलवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में ग्रामीणों के आवश्यकताओं के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित गांवो में ग्रामीणों की जन-समस्याओं की सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका समाधान निर्धारित समय में करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, हिसार एसडीएम अश्वीर नैन, एसडीओ पंचायती राज विजय कातियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव, जिला कल्याण अधिकारी सीमा रानी, रामचंद्र गंगवा, रविंद्र रॉकी, रामदेव आर्य, सुंदर सिंह नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।