समस्त राजस्थानी समाज कि तरफ से गंगाजात्रा के उपलक्ष मे माता गंगाम्म मां को रेशमी साडी (वस्त्र) को समर्पित किए

तिरुपति, मनोज कुमार सुराना  : श्री तात्या गुंटा गंगामा जतार उत्सव के भाग के रूप में आज हमारे प्रिय नेता तिरुपति विधायक भूमना करुणाकर रेड्डी की अध्यक्षता और उपस्थिती मे तिरुपति चैंबर ऑफ कॉमर्स। और समस्त राजस्थानी समाजकी ओर से माता गंगाम्मा को फूल माला और रेशम की साड़ी (वस्त्र) को भेट दी गई।
इस अवसर पर व्यवसायी(व्यापारी) समुदाय की ओर से चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चिन्ना बाजार स्ट्रीट, गांधी रोड और तिलक रोड से गुजरते हुए एक शोभा यात्रा के साथ गंगाम्मा मां को रेशम की साड़ी (वस्त्र)भेंट की आज के इस शोभा यात्रा में समस्त राजस्थानी समाज ने अपने राजस्थानी पौशाक और साफे को पहनकर इस शोभा यात्रा में शामिल हुए जिस से शोभ यात्रा में चार चांद लगा गया और इस से समस्त राजस्थानी समाज की एकता का एक झलक देखने को मिला

मंदिर के अध्यक्ष कट्टा गोपीदाव, सीईओ मुनिकृष्णा और बोर्ड के सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया।मंदिर में तिरुपति विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी के साथ नगर महापौर डॉ.सिरीशा , चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मंजुनाथ और राजस्थानी समाज के प्रकाश राजपुरोहित, सूर्यप्रकाश शर्मा , अनिल कुमार जैन पुनीत जैन ओगडराम जी कुमावत ,और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अंतर्गत आने वालेें विभिन्न व्यापारी संघों के अध्यक्षों ने अपने अपने संघ की तरफ से गंगाम्मा मां को वस्त्र को समपरपित कर माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए । इस अवसर पर विधायक भूमनाकरुनाकर रेड्डी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा .तिरुपति गंगामा जतारा देश के सबसे पुराने त्योहारों में से एक है। खासकर यह गरीबों का त्योहार मन जाता है यह हमारे गाँव की देवी का पर्व है। गंगामा का मेला लगभग नौ सौ वर्षों से चला आ रहा है। माना जाता है कि गंगम्म माता श्री वेंकटेश्वरस्वामी की छोटी बहन है और रीति रिवाज है कि हर साल गंगम्म जात्रा के मौके पर तिरुमाला श्रीवारी मंदिर से आते माता के लिए शगुन के रूप में साडी भेजी जाती हैं। परंपरा के अनुसार मेले के पहले दिन बारिश होती है।और आज भी अच्छी बारिश हो रही है। इससे यह माना जाता है कि सभी लोगों के साथ कुछ बहुत अच्छा होने के संकेत है। इस वर्ष भी मेले को भव्य तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। भुमना करुणाकर रेड्डी ने कहा श्री तात्या गुंटा गंगामा जतारा को तिरुपति के सभी लोगों के सहयोग से हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है।


Posted On : 14 May, 2022