बीकानेर, राजस्थान, संवादाता सज्जन सिंह चारण : बीकानेर जिले की नोखा तहसील के गांव आथुनी कुचौर पिछले लंबे अर्से से स्वयं-भू झोलाछाप चिकित्सक डॉ. राधा किशन आमजन व ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले अनपढ़ लोगो के साथ लंबे समय से ठगी करता आ रहा है। और इस झोलाछाप चिकित्सक की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि इसने अपने स्तर पर नर्सिंग होम एक्सरे व लैब तक को संचालित कर रहा है। देहात क्षेत्र से रोगी व्यक्तियों के साथ मोटी ठगी करने का कार्य निरंतर जारी है। बिना किसी सरकारी आदेशों के,बिना किसी लाइसेंस के लैब संचालित कर नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है। इस नर्सिंग होम का कहीं पर भी पंजीयन नही करवाया गया है इस प्रकार इस फर्जी चिकित्सक का सीएमएचओ कार्यालय बीकानेर का वरद हस्त प्राप्त है। बीकानेर के वर्तमान सीएमएचओ डॉ. बी एल मीणा ने स्वयं कुचोर आथुनी का दौरा कर फर्जी चिकित्सक राधा किशन से बड़ी रकम रिश्वत के तौर पर लेकर तथा महीना बांध कर फर्जी चिकित्सक को ठगी करने की खुली छूट दे दी। इस प्रकार नीचे से लेकर ऊपर तक रिश्वत का जाल बनकर खुले आम ठगी करने की व्यवस्था बना रखी है। अभी हाल ही में जोधपुर जिले की शेरगढ़ तहसील के निकटवर्ती सोइंतरा की ढाणी में शनिवार को पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले गोवर्धन को वहा के झोलाछाप डॉक्टर ने उसको इंजेक्शन लगवाया जिससे उसकी मौत हो गई। इस प्रकार की घटनाएं इन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से होती है। इन झोलाछाप डॉक्टरों की फर्जी चिकित्सा प्रणाली को समय रहते बंद नही किया गया तो आमजन को खामियाजा भुगतना पड़ेगा और समय रहते इन पर नकेल खस कर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल की सलाखों के पीछे डालने की कार्यवाही की जानी चाहिए। तथा नर्सिंग होम को सीज कर हमेशा के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए। जबकि दिनांक 27फरवरी2022 को राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने एक बयान में कहा था कि पूरे राजस्थान में कहीं पर भी झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से किसी की मौत होती है तो उनके लिए सीएमएचओ व बीसीएमएचओ की जिमेदारी तय कर उन्हे निलंबित किया जायेगा अतः फर्जी चिकित्सक के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जानी अतिआवश्यक है।
Posted On : 14 May 2022