हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : मुल्तानी चौक स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय में योगा की परीक्षाएं 20 जून से शुरू होकर 25 जून तक चलेगी! सभी विद्यार्थी
1 जून से अपने शिक्षकों से योगा के विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन के लिए आ सकते हैं महाविद्यालय की प्राचार्या अविनाश कौर ने बताया योगा की परीक्षाएं वर्ष में 2 बार संपन्न की जाती है वार्षिक व अद्धवार्षिक!और बताया कि यह सभी परीक्षाएं सरकारी एवं गैर सरकारी पदों के लिए मान्य है! महाविद्यालय के निदेशक ने बताया कि यह डिग्री एवं डिप्लोमा विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ भी कर सकता है! और बताया की ᴩɢ डिप्लोमा में पेपर 3ʀᴅ में 50 अंकों का असाइनमेंट शामिल है और डिप्लोमा इन योगा टीचर
( पेपर 5वीं - प्रोजेक्ट ) में 100 अंकों के लिए असाइनमेंट और 50 अंकों के लिए वाइवा भी शामिल है!सभी परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) प्रश्न पूछे जाएंगे ᴩɢ डिप्लोमा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगेे और डिप्लोमा इन योगा टीचर में 60 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और सर्टिफिकेट इन योगा 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे!
प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में चार विकल्प होंगे जिनमें केवल एक सही होगा विद्यार्थियों को ᴏ ᴍ ʀ सीट दिया जाएगा उसमें से ही सही विकल्प को चिन्हित करना होगा!
Posted On : 14 May, 2022