हिसार के रिंकू पहलवान का भारतीय ग्रेपलिंग टीम में चुनाव हुआ

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हिसार के रिंकू पहलवान का भारतीय ग्रेपलिंग टीम में हुआ चुनाव मास्को रूस में होने जा रही 18 से 20 मई तक अंतरराष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग । चार दिवसीय इंडिया कैंप खरखोदा भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगने जा रहा उस में लेंगे भाग।  ग्रेपलिंग कमेटी हिसार के अध्यक्ष दिलबाग सिंह हुड्डा ने आशीर्वाद देकर रवाना किया। ग्रेपलिंग कमेटी हरियाणा के मीडिया डायरेक्टर रण सिंह पंवार ने बताया कि रिंकू पहलवान का जो कि एक किसान परिवार से बधावड गांव का रहने वाला है 62 किलोग्राम भार वर्ग में चुनाव हुआ है 10 साल से लगभग कुश्ती खेलने वाले रिंकू पहलवान ग्रेपलिंग खेल से जुड़े और अब अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहा है हिसार के रिंकू पहलवान कई बार राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गोल्ड सिल्वर मेडल दे चुका है । रण सिंह पंवार ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में ग्रैपलिंग खेल को ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया जो की भारतीय कुश्ती संघ के साथ मिलकर देखती। ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया ने कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।


Posted On : 14 May, 2022