अचरोल, राजस्थान, जीतू चौहान: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर बनाई राज्य सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते मिले जिम सेंटर राज्य सरकार ने आगामी आदेश तक जिम सेंटर, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल कई ऐसे पब्लिक पैलेस को आगामी आदेश तक बंद किया हुआ है फिर भी दवाजी थाना अंतर्गत अचरोल कस्बे में चौकी पुलिस गश्त के दौरान देर शाम जिम सेंटर खुले मिले अचरोल चौकी प्रभारी बलवान सिंह ने बताया की बुधवार शाम गश्त के दौरान अचरोल स्थित देव फिटनेस क्लब जिम सेंटर खुला मिला जिसमें कई लोग जिम करते पाए गए ना तो लोगों ने ना मास्क लगा रखा था ना सोशल डिस्टेंस की पालना कर रहे थे यहां तक कि जिम संचालक भी बिना मास्क के मिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिम संचालक भागीरथ गुर्जर 34 पुत्र मूंगा राम गुर्जर बिलोरा अचरोल निवासी को गिरफ्तार किया गया और जिम सेंटर को तुरंत प्रभाव से बंद किया गया अचरोल चौकी प्रभारी बलवान सिंह ने जनता से अपील भी करें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोग मास्क लगाए बिना काम घर से ना निकले पब्लिक पैलेस में 2 गज की दूरी बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें।