लुधियाना, रिपोर्टर दीपक राज: International Nurses Day 2022 - लुधियाना में नर्स डे पर दिया ब्लूड का योगदान हर साल 12 मई के दिन विश्व नर्स दिवस के रुप में मनाया जाता है। यह दिन नर्स के समाज में योगदान और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन का दिन होता हैं। पहली बार जनवरी 1974 में 12 मई के दिन अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) के तौर पर मनाने की घोषणा हुई।
कोरोना काल में नर्सों की भूमिका बहुत अहम रही, महामारी में स्टाफ नर्सों ने घर और ड्यूटी के बीच बेहतर तालमेल बनाकर, कई दिनों तक परिवार के लोगों का चेहरा तक नहीं देखा और मरीजों की सेवा में दिनरात जुटी रहकर अपने साहस का परिचय देते हुए अनूठा इतिहास रचा दिया। कोरोना जैसे वायरस को हराने में अहम भूमिका अदा की।
Posted On : 12 May, 2022