हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को अमृत सरोवर मिशन के तहत जिले के विभिन्न 75 गांवों के तालाबों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में अमृत सरोवर मिशन के तहत आयोजित वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। बैठक में जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल एवं पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी मिशन के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार तालाबों का सौंदर्यकरण करवाना सुनिश्चित करें। मिशन के तहत तालाबों की खुदाई, पगडंडी, बैंच, गौ-घाट, नाला, पौधरोपण तथा गंदे पानी को साफ करने की तकनीक जैसे विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तालाबों के सौंदर्यकरण का 20 प्रतिशत कार्य 15 अगस्त 2022 तक तथा शेष 80 प्रतिशत कार्य 15 अगस्त 2023 तक पूरा करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने बताया कि अमृत सरोवर मिशन के तहत खंड आदमपुर के 10 गांवों, खंड अग्रोहा के 8, खंड बरवाला के 1, खंड हांसी प्रथम के 15, खंड हांसी द्वितीय के 4, खंड हिसार प्रथम के 17, खंड हिसार द्वितीय के 9, खंड नारनौंद के 5 तथा खंड उकलाना के 6 गांवों में तालाबों का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न खंडों के 32 गांवों में सौंदर्यकरण का कार्य प्रगति पर है।
Posted On : 12 May, 2022