स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में संस्कृत विभाग द्वारा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा सहारण ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के विषय पर संस्कृत स्लोग्र एवं पोस्टर बनाए गए। उन्होंने छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस प्रतियोगिता में रजनी ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय व गीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार व डॉ गीता उपस्थित थे।


Posted On : 12 May, 2022