ग्रामीण क्षेत्रों में नालसा/हालसा एवं अन्य योजनाओं का किया जाएगा प्रचार-प्रसार : सीजेएम विशाल

    हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार लोगों को नालसा/हालसा एवं सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु क्रियान्वित की जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों का सक्षम युवाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि सक्षम युवा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कानूनी प्रावधानों, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों, बाल अधिकार, मुफ्त कानूनी सहायता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्त भारत अभियान सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे लोगों को जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि जिले में प्राधिकरण द्वारा योजनाओं का अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने के लिए 15 सक्षम युवाओं की 31 मई तक ड्यूटी लगाई गई है।


Posted On : 12 May, 2022