बेसहारा बच्चों को योजनाओं का लाभ देने के लिए बनाए जाएंगे आधार कार्ड एवं परिवार पहचान पत्र : उपायुक्त

    हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त ने अधिकारियों को बेसहारा बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
जिले में बेसहारा बच्चों को योजनाओं का लाभ देने के लिए उनके आधार कार्ड एवं परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को हिदायत दी है कि वे बेसहारा बच्चों की समुचित देखभाल करने की दिशा में जरूरी कदम उठाएं।
वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने कहा कि बेसहारा, भीख मांगने वाले, सडक़ों पर सामान बेचने तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों को चिन्हित किया जाए और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए कारगर कदम उठाएं जाए। उन्होंने बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ बेसहारा बच्चों को चाईल्ड केयर होम में भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को आंगनवाडी केंद्रों में प्रदत्त की जा रही सुविधाओं का लाभ मुहैया करवाने, शिक्षा का समुचित प्रबंध करने तथा हैल्थ चैकअप करवाने की हिदायत दी।  
बैठक में बाल कल्याण समिति की चेयरमैन डॉ नीना वर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव, बाल संरक्षण अधिकारी सुनीता यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 12 May, 2022