हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की नोडल अधिकारी नेहा सिंह ने जिले के सभी जोनल प्रमुख को अपने-अपने जोन से संबंधित आवेदन पत्रों की समीक्षा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे निरस्त किए गए सभी आवेदन पत्रों की एक बार पुन: जांच करना सुनिश्चित करें। स्वीकृत किए गए आवेदनों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि संबंधित व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी/विभागाध्यक्ष आवेदन पत्रों का निपटान 21 मई तक करना सुनिश्चित करें, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के आवेदन पत्र सबसे अधिक होने के कारण विभाग के अधिकारी बैंक प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करके इनका शीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें।
Posted On : 10 May, 2022