हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हिसार सर्कल के उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करने के लिए 14 बिजली घरों की क्षमता में 254.5 से 358.5 एमवीए करने की घोषणा की गई थी। निगम द्वारा 6 बिजली घरों की क्षमता 113.5 से बढ़ाकर 168 एमवीए कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए निगम के अधीक्षक अभियंता एसएस राय ने बताया कि हिसार सर्कल के उपभोक्ताओं को सुचारू ढंग से बिजली की आपूर्ति करने के लिए विभिन्न बिजली घरों की क्षमता में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया था। जिसके अंतर्गत निगम द्वारा 6 बिजली घरों की क्षमता में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ 8 बिजली घरों की क्षमता 141 एमवीए से 190.5 एमवीए बढ़ाने का कार्य प्रगति पर है तथा इसे शीघ्र ही पूरा करवा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त दो बिजली घरों की क्षमता 35.3 से बढ़ाकर 66.3 एमवीए कर दी गई है। उन्होंने बताया कि दो बिजली घरों की क्षमता 125 से 250 एमवीएम तक बढ़ाने का कार्य प्रगति पर है।
अधीक्षक अभियंता ने बताया कि 132 केवी बीड, 33 केवी राजगढ़ रोड़, सेक्टर-14, खरक पूनिया, मुंढाल तथा सेक्टर 27-28 स्थित की क्षमता में बढ़ोतरी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 33 केवी सीसवाल, मंगाली, बड़सी, थुराना, सिसाए, खरड़ अलीपुर, सरसोद तथा 132 केवी खेदड़ का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त 132 केवी नारनौंद व 33 केवी नंगथला की क्षमता में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि 220 केवी आईए हिसार तथा मसूदपुर की क्षमता में बढ़ोतरी करने का कार्य प्रगति पर है।
Posted On : 10 May, 2022