हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : मिनी बाल भवन हांसी में रिकॉर्ड कीपर के पद पर कार्यरत सुरजभान को दिव्यांग भत्ता उसके मासिक वेतन के साथ जोड़ कर दिया जा रहा है।
यह जानकारी देेते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सुरजभान द्वारा शिकायत करने के उपरांत उच्च अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि दिव्यांग का भत्ता मासिक वेतन 2020 से जोडक़र उसके बैंक खाते में भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि संबंधित कर्मचारी द्वारा दिव्यांग भत्ता न मिलने बारे शिकायत की गई थी। इस संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा की गई जांच के उपरांत रिकॉर्ड में दिखाया गाय भत्ता शिकायतकर्ता के खाते में पाया गया है।
Posted On : 10 May, 2022