स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

 हिसार , राजेंद्र अग्रवाल :   स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में रेडक्रॉस क्लब द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपने जीवन से जुड़े संघर्षों को साझा किया।  
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा सहारन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की अपने जीवन में सुख, दु:ख, प्रेरणाओं और आशाओं की एक कहानी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने लक्ष्य को पाने में आने वाली रुकावटें, आर्थिक समस्याएँ, शारीरिक प्रताडऩा, अपनो को खोना, योन शोषण आदि जिंदगी से जुड़े विभिन्न पहलुओं और चुनौतियों को साझा किया।
क्लब प्रभारी असिस्टेंट प्रो. वसुंधरा ने बताया कि विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेड क्रॉस क्लब द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। इस अवसर पर प्रो. शायना, डॉ रमेश, डॉ मोनिका एवं आरज़ू उपस्थित थे।


Posted On : 10 May, 2022