सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र के विषय पर आरबीआई द्वारा कार्यशाला आयोजित

 हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र के वित्तपोषण उद्देश्य और इस क्षेत्र के लिए ऋण  कौशल विकसित करने हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हिसार और जींद के बैंक अधिकारियों ने भाग लिया। एनएएमसीएबीएस कार्यशाला का उदघाटन पंजाब नेशनल बैंक की उप महाप्रबंधक अंजू मित्तल द्वारा किया गया। कार्यशाला में भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़ के सहायक महाप्रबंधक अनूप कुमार शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यशाला के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र के वित्तपोषण के सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक तथा अन्य संस्थाओं द्वारा की गई पहल, लागू योजनाएं, सावधि ऋण और कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं के आकलन में चुनौतियां जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इसके अलावा क्रेडिट प्रबंधन, निगरानी, एनपीए का प्रबंधन, एमएसएमई ऋणों की वसूली, एमएसएमई फाइनेंसिंग में फिनटेक का महत्व, एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी का संरचना क्षेत्र में मुद्दे और चुनौतियां विषय पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया।



Posted On : 10 May, 2022