हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : मातृत्व दिवस पर राजकीय महाविद्यालय बालसमंद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा की बेटी इंस्पेक्टर अनीता कुंडू ने शिरकत की।
अपने संबोधन में अनीता कुंडू ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा दी और जीवन में आने वाली समस्याओं का डटकर सामना करने की सलाह दी। इसके साथ-साथ उन्होंने अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों और अपने संघर्ष भरे जीवन की कहानी बच्चों के साथ साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रामीण संस्कृति को जीवित रखने की भी प्रेरणा दी।
गौरतलब है कि अनीता कुंडू ने तीन बार चीन और नेपाल की सरहद से एवरेस्ट की चोटी पर फतह हासिल की है। अनीता को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा साहसिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार (तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड) भी प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम में मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज सोलंकी ने अनीता कुंडू का स्वागत किया करते हुए अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता, स्टाफ सदस्य एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
Posted On : 10 May, 2022