लुधियाना, रिपोर्टर दीपक राज: महाराणा प्रताप जी के जन्म दिन पर शत शत नमन! इनका जन्म 09 मई 1540में हुआ था। प्रात: स्मरणीय, महान स्वाभिमानी, क्षत्रिय कुल भूषण, हिंदुआ सूरज, सत्य सनातन धर्म की आन-बान-शान, माँ भारती के वीर सपूत, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस महान योद्धा के चरणों में शत-शत नमन, जिन्होंने अपने जीवन में तमाम कष्ट सहन करते हुए पूरे देश के सामने देशभक्ति, स्वतन्त्रता और स्वाभिमान की मिसाल पेश की और पूरे हिंदुस्थान को गौरवान्वित किया।
महाराणा प्रताप की अमर कहानी इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों से अंकित है।
इनकी जयंती के मौके पर आपके लिए महाराणा प्रताप स्टेटस, महाराणा प्रताप शायरी, महाराणा प्रताप कोट्स लाए हैं…उम्मीद हैं आपको पसंद आएंगे:- इस मौके पर मनोज विश्वकर्मा, ठाकुर बंटी पठानिया, AN मिश्रा जी, राज जी मैजूद थे।
Posted On : 09 May, 2022