जाट सेवक संघ ने नई कार्यकारिणी का किया गठन

 हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : जाट सेवक संघ की एक बैठक जाट धर्मशाला हिसार में  प्रधान राजेश बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें संघ के पिछले 3 वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा संगठन के महासचिव राजेश बडाला ने प्रस्तुत किया । बैठक में संगठन के कोषाध्यक्ष बलजीत पूनिया ने आय तथा वय का हिसाब - किताब और आज तक जो बजट था उसका वर्णन सदन के पटल पर रखा । सदन ने दोनों प्रस्तावों को मंजूर करते हुए नई कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया।  बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री  वेदपाल श्योराण को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया तथा आगामी चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया । बैठक में सबसे विचार-विमर्श करके एक बार फिर से पुरानी कार्यकारिणी को 3 वर्ष के लिए पुनः चुनने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में सभी ने अपनी सहमति जताकर पुरानी कार्यकारिणी में विश्वास जताया । चुनाव अधिकारी ने एडवोकेट राजेश बैनीवाल प्रधान ,जोगिन्द्र पातड़ वरिष्ठ उपप्रधान , राजेश बड़ाला महासचिव, और  बलजीत पूनिया खजांची तथा सुनीता रेढू महिला अध्यक्ष के पदों की  घोषणा करते हुए कहा कि संगठन निष्ठा व ईमानदारी से समाज हित में इसी प्रकार कार्य करता रहेगा। कार्यकारिणी का विस्तार का अधिकार नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिया गया है जो शीघ्र ही विचार विमर्श कर के किया जाएगा । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रधान एडवोकेट राजेश बेनीवाल ने सदन का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम संगठन की प्रगति व उन्नति के लिए सब पदाधिकारी मिलकर इसी तरह प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर जोगिन्द्र पातड़, सुनीता रेढू, संदीप सावंत, राजेश कुंडू, मुनीष मलिक, देवेंदर मान, विक्रम पंघाल, डा० तेजबीर, चाहर, डा० वीरेंद्र अहलावत, वेदपाल श्योराण रणधीर बूरा, डॉक्टर धूप सिंह सिन्धु, कुलबीर दूहन ,सत्यवान पानू प्रमोद मोर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।


Posted On : 09 May, 2022