हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि भारतवर्ष का इतिहास बेहद गौरवशाली इतिहास है। देश में अनेक ऐसी महान विभूतियां हुई, जिन्होंने न्याय और सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए समाज सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए। महाराजा शूरसैन सैनी ऐसे ही महान विभूतियों में से एक थे जो पराक्रमी शासक होने के साथ-साथ धार्मिक और आध्यात्मिक व्यक्तित्व के धनी थे। वे रविवार को सैनी सभा ट्रस्ट की ओर से आयोजित महाराजा शूरसैन सैनी समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभा के अभिनंदन पत्र में करवाए जाए वाले विभिन्न विकास कार्यो के लिए प्रथम किश्त के रूप में 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा जल्द ही 10 लाख रुपये की राशि भी अन्य विकास कार्यो के लिए दिए जाने का आश्वासन दिया। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कहा कि भेदभाव मिटाने के लिए महाराजा शुरसैन ने अनेक कार्य किये, उन जैसी महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर ही वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार ऐसी व्यवस्था को कायम कर रही है, जिसमें सर्व समाज का बराबर का हिस्सा हो। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आज के समय में शिक्षा का सबसे अधिक महत्व है, इसलिए समाज के लोग अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाएं। शिक्षित समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। वर्तमान सरकार ने भी ऐसी व्यवस्था की स्थापना की है, जिसमें पढ़ लिख कर अपनी काबिलियत के आधार पर कोई भी व्यक्ति ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी ने की। समारोह में पहुंचने पर सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान ओम प्रकाश राड़ा ने सभी अतिथि गणों का स्वागत किया और सभा द्वारा की जा रही गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पूर्व चैयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा नेता रवि सैनी, रतन लाल सैनी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर डीएन सैनी, सह-सचिव सुरेंदर सैनी, ओमप्रकाश राड़ा, बलवंत सैनी सहित सैनी सभा ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 09 May, 2022