राज्य सरकार श्रमिकों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध: श्रम एवं रोजगार मंत्री

 हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार ने श्रमिकों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शुरू किया है। सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ऑनलाइन के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है।
      श्रम एवं रोजगार मंत्री शनिवार को उकलाना स्थित अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं। श्रमिकों की लड़कियों की शादी के अवसर पर कन्यादान योजना का लाभ देने के साथ-साथ विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ भी दिया जा रहा है। किसी प्रकार की अनहोनी/दुर्घटना होने की स्थिति में आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों, व्यापारियों, छोटे दुकानदारों, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू किया है। उन्होंने बताया कि उकलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्य प्रगति पर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल, बिजली आपूर्ति, सिंचाई सुविधाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, खेलकूद तथा शिक्षा संबंधी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जन समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इनका निर्धारित समयावधि में समाधान करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर कैप्टन छाजूराम, शेरसिंह बतरा, मा. बलराज खैरी, राधिका गोदारा, हरीश गर्ग, जगदीप कुंडू, धूपसिंह थाकन, कुलदीप कोहाड़, सुशील सिंगला, रोशन लाल मित्तल, गुलशन आहूजा, बलवान सिंह, रामकिशन, डॉ ज्ञान शर्मा, तुलसी राम, संदीप कुंडू, सतीश पूनिया, सतवंत सिंह, शमशेर भुरिया, रमेश मुगलपुरा, सुभाष भेरिया, धर्मबीर बोबुआ, भूपेंद्र बोबुआ, जैकी सिवानी, नेकीराम श्योराण, बिंदर बिठमड़ा, बीरा राम, सुनील गर्ग, प्रवीण गिल, राहुल श्योराण, बीरू राम, नन्हू राम आदि मौजूद रहे।


Posted On : 07 May, 2022