हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : बीड़़ फार्म हांसी के आंगनवाड़ी केन्द्र की छत का लेंटर गिरा, न पानी व बिजली, बच्चे हो रहे परेशान
आम आदमी पार्टी के जोन प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार आंगनवाड़ी केन्द्रों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। एक तरफ तो सरकार इन केन्द्रों को प्ले स्कूलों में तब्दील करने के दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ इन केन्द्रों की खस्ता हालत की तरफ भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और जीर्ण—शीर्ण हालत में ये आंगनवाड़ी केन्द्र चल रहे हैं।
मनोज राठी हांसी क्षेत्र के बीड़ फार्म में आंगनवाड़ी केन्द्र की हालत देखने के बाद ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीड़ फार्म आंगनवाड़ी केन्द्र में न बिजली है और न ही पानी का प्रबंध है। एक कमरे की छत का लेंटर टूटा हुआ है। यह लेंटर टूटकर बच्चों पर गिर गया था। केन्द्र के दूसरे कमरे में पंखे नहीं है और आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों को गर्मी के मौसम में बिना पखें के रहना पड़ रहा है। लाखों—करोड़ों खर्च करके अभियान चलाने के सरकार के दावों को इस तरह की अव्यवस्थाएं धत्ता बता रही है। उन्होंने कहा कि हांसी हलके के किसी भी आंगनवाड़ी केन्द्र में एसी या कुलर नहीं है जबकि आंगनवाड़ी केन्द्रों में छोटे—छोटे बच्चे आते हैं, जिन्हें इस गर्मी के मौसम में परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सांसदों, विधायकों, मंत्रियों व अधिकारियों के एसी उतारकर प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा—जजपा नेताओं का जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की तरफ ध्यान नहीं है। उनका ध्यान इस समय केवल सरकारी व दूसरों की जमीनों पर कब्जा करने की तरफ रह गया है। सरकार के नेता खुद मलाई खा रहे हैं और जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। इस अवसर पर उनके साथ संदीप प्रधान, मैडम मीनाक्षी, रामबिलास जांगड़ा, सतीश, सुरेन्द्र, लक्ष्मी, भतेरी, सावित्री व रजो देवी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
Posted On : 07 May, 2022