हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कपास की फसल में गुलाबी सुंडी के प्रबंधन और कृषि में जल संरक्षण के लिए प्रदेश के किसानों को जागरूक करेगा। विश्वविद्यालय की ओर से इस माह जिला स्तरीय संगोष्ठियों/किसान मेलों का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए कुलपति स्वयं वैज्ञानिकों की टीम के साथ फिल्ड में उतरेंगे।
विश्वविद्यालय के मीडिया सलाहकार डॉ. संदीप आर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज के दिशानिर्देशों के तहत ये कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्रों के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे और इन कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कपास में गुलाबी सुंडी का प्रबंधन और कृषि में जल संरक्षण बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर किसानों का मार्गदर्शन करना बहुत जरूरी है। उनके अनुसार मई माह दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 10 मई को कृषि विज्ञान केन्द्र, करनाल में जल संरक्षण विषय पर किसान गोष्ठी/किसान मेला आयोजित किया जाएगा जबकि 9 मई को लोहारू (भिवानी), 11 मई को कृषि विज्ञान केन्द्र, जींद, 13 मई को कृषि विज्ञान केन्द्र, महेन्द्रगढ़, 18 मई को तोशाम (भिवानी) और 26 मई को मतनहेल (झज्जर) में कपास की फसल में गुलाबी सुंडी प्रबंधन विषय पर किसान गोष्ठियों/किसान मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने किसानों से इन कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है।
Posted On : 07 May, 2022