हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : प्रदेश कांग्रेस में बदलाव होने के बाद में हरियाणा में खुशी की लहर है युवा कांग्रेस नेता संजय पूनिया बालसमंद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फ्र ी हैंड करने और श्री उदय भान जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद में जीटी रोड बेल्ट ने साबित कर दिया है कि हरियाणा में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का राज ही अच्छा था संजय पूनिया बालसमंद ने कहा कि पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र हुड्डा हुड्डा ने अपने 10 साल के शासनकाल के दौरान हरियाणा को शिक्षा का हब बनाया खेलों को बढ़ावा दिया युवाओं को रोजगार दिया प्रदेश में 5 थर्मल पावर प्लांट लगाए गरीबों को 100- 100 गज के प्लॉट दिए और उनके मकान बनवाए गरीब बच्चों को शिक्षा मुफ्त मिलती थी बुढ़ापा पेंशन भी खुली छुट्टी बोलकर तय होती थी इन सभी कामों पर मोहर लगाई गई हरियाणा की जनता हुड्डा साहब के शासनकाल के दौरान हरियाणा में गुंडागर्दी जड़ से खत्म हो गई थी अब खट्टर आज के दौरान आए दिन आत्म हत्या गैंगरेप गुंडागर्दी लूटपाट आए दिन दिन प्रतिदिन बढ़ रही है पूरे प्रदेश में बिजली का संकट चरम सीमा पर है खट्टर सरकार में किसान मजदूर दुकानदार व्यापारी कर्मचारी दुखी है। संजय पूनिया ने कहा हुड्डा के शासनकाल के दौरान प्रदेश पर प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर 1 था लेकिन आज बेरोजगारी और गुंडागर्दी में नंबर एक है इन्हीं सब कारणों को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
Posted On : 07 May, 2022