एमएसएमई क्षेत्र के वित्त पोषण तथा ऋण कौशल विकसित करने हेतु कार्यशाला आयोजित

 हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जिले में एमएसएमई क्षेत्र के वित्त पोषण तथा एमएसएमई ऋण कौशल विकसित करने हेतु 5 से 6 मई 2022 के दौरान दो दिवसीय एनएएमसीएबीएस कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंजाब नेशनल बैंक की उप-महाप्रबंधक अंजू मित्तल ने द्वीप प्रवज्जलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में उप-महाप्रबंधक अंजू मितल ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के वित्त पोषण तथा एमएसएमई ऋण कौशल विकसित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हिसार और जींद जिला के विभिन्न बैंक अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि एमएसएमई वित्त पोषण के विभिन्न पहलुओं एमएसएमई से संबंधित सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक तथा अन्य संस्थाओं द्वारा लिए गए पहल/योजनाएं, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं के आकलन में चुनौतियां, क्रेडिट प्रबंधन और निगरानी, एनपीए का प्रबंधन और एमएसएमई ऋणों की वसूली, एमएसएमई फाइनेंसिंग में फिनटेक का महत्व, एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी का संरचना, मुद्दे और चुनौतियां आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक अनूप कुमार शर्मा, तथा हिसार और जींद के विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 07 May, 2022