लोक कलाकारों द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

 हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जा रहा है।
     यह जानकारी देते हुए विभाग के नाटक निरीक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग के लोक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। दिन-प्रतिदिन युवाओं में बढ़ते जा रही नशे की लत के मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक वार्ड में नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जाएगा। नाटक निरीक्षक ने बताया कि विभाग के लोक कलाकारों द्वारा समय-समय पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल शक्ति अभियान, स्वच्छता, जल संरक्षण, पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं पोषाहार सहित विभिन्न विषयों पर नाटकों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। लोक कलाकारों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस अवसर पर पार्षद उम्मेद सिंह खन्ना, गोपाल दास, रणबीर खन्ना, प्रताप सिंह, डीआई वीरेंद्र कुमार शर्मा, हारमोनियम मास्टर अनिल, स्टेज मास्टर महाबीर सिंह, निरंजन, आजाद सिंह, सुरेंश पूनिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Posted On : 07 May, 2022