अतिरिक्त उपायुक्त ने बैंक प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का निपटारा करने के दिए निर्देश

 हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेलों से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों का आगामी 15 दिनों के अंदर-अंदर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों व बैंक प्रतिनिधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में लगाए गए मेलों से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों के निपटान बारे समीक्षा बैठक ले रही थी। उन्होंने कहा कि सभी जोनल हैड अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों की बैठकें आयोजित कर लंबित आवेदन पत्रों का निपटारा शीघ्र करना सुनिश्चित करें, ताकि चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है तथा अधिकारी इस योजना के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें। योजना के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करने के साथ-साथ इसकी रिपोर्ट अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में भिजवानी भी सुनिश्तिच करें। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चिन्हित व्यक्तियों के आवेदन पत्र स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक तथा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में लंबित हैं, इसलिए संबंधित बैंकों के अधिकारी 15 दिनों के अंदर-अंदर इनका समाधान अवश्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि आपसी तालमेल स्थापित कर लंबित आवेदन पत्रों का निपटारा करें। एलडीएम विजय कुमार को जोनल वाइज डाटा तैयार करने तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप-निदेशक श्री भगवान को भी मेलों से संबंधित पूरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत तृतीय चरण के मेले भी आयोजित किए जाएंगे, इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी मेलों की प्री-काउंसलिंग तथा मेला स्थल पर काउंसलिंग डेस्क की संख्या बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए मेले सभागार में लगाने के साथ-साथ पीने के पानी का प्रबंध करना सुनिश्चित करें। इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनित गर्ग की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा गई। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमा शंकर भी मौजूद रहे।  अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह ने चिन्हित व्यक्तियों के आवेदन पत्रों के तहत की जा रही कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रशासक जगदीप सिंह, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरुकुला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Posted On : 07 May, 2022