जिले में 1 लाख 54 हजार 667 प्रॉपर्टी कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य

हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत जिले में 1 लाख 54 हजार 667 प्रॉपर्टी कार्ड बनाए जाने हैं, जिनमें से 97 हजार 809 व्यक्तियों के प्रॉपर्टी कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत सभी गांवों का ड्रोन फ्लाइंग, एट्रीब्यूट सर्वे, प्रथम एवं द्वितीय नक्शों से संबंधित कार्य संपन्न करवाया जा चुका है। योजना के तहत संबंधित व्यक्तियों के दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य जारी है। वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीसी के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने बताया कि 24 हजार 65 व्यक्तियों की टाईटल डीड पंजीकृत की जा चुकी हैं। स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, अतिरिक्त सीईओ कम्ï बीडीपीओ ज्योति मित्तल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



Posted On : 06 May, 2022