हिसार , राजेंद्र अग्रवाल : प्रदेश के गांवों में विकास गतिविधियों की निगरानी के लिए राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई ग्राम संरक्षक योजना के तहत बरवाला के एक गांव ढाणी मिरदाद में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। योजना के तहत यह गांव ऊर्जा विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता नवीन भयान को गोद दिया गया है।
गौरतलब है कि सरकार की इस अनूठी पहल के तहत क्लास वन अधिकारियों को 1- 1 गांवों की जिम्मेवारी सौंपी गई है, इसके तहत प्रत्येक अधिकारी को अपने गांव में सरकारी योजना का प्रसार, विभिन्न कार्यक्रमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाना व विकास कार्यों की निगरानी का जिम्मा दिया गया है। इसी कड़ी में ग्राम संरक्षक नवीन भयान ने ढाणी मिरदाद के लोगों के साथ एकजुट होकर स्कूल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि गांव में जिस दिन किसी भी बच्चे का जन्मदिन होगा उस बच्चे के जन्मदिन वाले दिन पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा और ताकि पूरे गांव में हरियाली हो तथा वातावरण भी शुद्ध बना रहे। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक दिनेश कुमार, मुकद्दर, रामकिशन, शार्दुल, प्यारेलाल, जयकरण, इंद्रजीत, महेंद्र, कैला देवी, धनपति, सुमन, मूर्ति सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted On : 06 May, 2022