हांसी में विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार, एक रुपये में से विकास पर लग रहे 40 पैसे : मनोज राठी

हिसार , राजेंद्र अग्रवाल: आम आदमी पार्टी के जोन प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने हांसी शहर में सड़कों के निर्माण में भारी धांधली, भ्रष्टाचार व निम्न स्तर की सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह सब जनता के धन की बर्बादी है और ऐसा विधायक विनोद भ्याणा व हांसी प्रशासन के निर्देशों पर हो रहा है।
मनोज राठी आज हांसी में बड़सी गेट पर बन रही सड़कों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि निम्न स्तर की निर्माण सामग्री लगाकर बनाई जा रही सड़कों से क्षेत्र के दुकानदार परेशान है। उन्होंने कहा कि बड़सी गेट से अंबेडकर चौक तक बने रोड में काफी खामिया है। तीन से चार दिन में ही रोड टूटना शुरू हो गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस रोड की मियाद 20 साल की होती है, वह 20 दिन भी नहीं चल पा रहा है, इसका कारण क्या है। राठी के अनुसार दुकानदारों ने बताया कि जब रोड बनाया जा रहा था, तब उन्होंने देखा कि सीमेंट नाम मात्र ही लगाई गई और निम्न स्तर की निर्माण सामग्री डाली गई, जिस वजह से यह हालत बनी हुई है।
इस दौरान विभाग के जेई भी मौके पर पहुंच गए। जब दुकानदारों से जेई से इस बारे पूछा तो जेई ने दुकानदारों को बहकाने का प्रयास किया। जब मनोज राठी ने जेई तो रोड में पड़ी दरार दिखाई ने वे वहां से रफूचक्कर हो गए। मनोज राठी ने कहा कि रोड बनाने वाला विभाग उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है और वे रोड बनने से पहले ही ठेकेदारों से 10 प्रतिशत कमीशन ले लेते हैं। इसके बाद सारे अधिकारी भी ठेकेदार से अपना कमीशन लेते हैं। ऐसे में तो रोड इसी तरह का बनेगा जो कुछ ही दिन चलें। उन्होंने कहा कि हांसी का विधायक हांसी में चल रहे कार्यों का साइलेंट पार्टनर है। सबको पता है कि ठेकेदार विधायक के चेले हैं और विधायक की सिफारिश से ही इन ठेकेदारों को काम मिलता है। ऐसे में हांसी में विकास कार्यों पर केवल 40 प्रतिशत पैसा ही खर्च हो पाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक रुपया भेजने व नीचे तक एक रुपया पहुंचने का दावा करते हैं, वे हांसी में विकास कार्यों की जांच करवा लें, हांसी में केवल एक रुपये में से 40 पैसे ही खर्च हो रहे हैं। इस अवसर पर मनोज राठी के साथ मार्केट प्रधान बिट्टू सरदार, मनीष आर्य, रामबिलास जांगड़ा, सोनू व मधु सहित अन्य भी उपस्थित थे।


Posted On : 06 May, 2022