हिसार , राजेंद्र अग्रवाल: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने उद्योगपतियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा उद्योगों में बिजली की दरें 1 रूपए से लेकर 2 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाने की बात करना उचित नहीं है जबकि सरकार उद्योगों को चलाने के लिए ना तो बिजली उपलब्ध करवा पा रही है, जिसके कारण हरियाणा में लगभग 58 प्रतिशत उत्पादन कम हो गया है। जिससे लाखों मजदूर व कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं क्योंकि हरियाणा से सैकड़ों उद्योगपति हरियाणा की बजाए पड़ोसी राज्य में अच्छी सुविधा मिलने के कारण हिमाचल व उत्तरांचल में उद्योग लगा रहे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार एक तरफ प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कर रही है दूसरी तरफ उद्योगों के माध्यम से 75 प्रतिशत बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात कह रही है। सरकार की अगर नियत प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने व युवाओं को रोजगार देने की है तो सरकार को बिजली की दरें बढ़ाने की बजाए उद्योगपतियों को 24 घंटे बिजली देने के साथ-साथ बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी उद्योगपतियों को देनी चाहिए ताकि हरियाणा में उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिल सके। हरियाणा में उद्योगों को बढ़ावा मिलने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और प्रदेश में हर वर्ग को काम मिलेगा। आज देश व प्रदेश में बेतहाशा बेरोजगारी व महंगाई है। बिजली की दरें बढ़ाने से उत्पादन पहले से ज्यादा महंगा होगा और जिसकी मार आम जनता पर पड़ेगी जो उचित नहीं है।
Posted On : 06 May, 2022