हिसार , राजेंद्र अग्रवाल: शिक्षा क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन के लिए मनोहर सरकार की महत्वाकांक्षी ई-अधिगम योजना के तहत वीरवार को राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए।
आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय (सुशाली भवन) में आयोजित ई-अधिगम योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में आज से डिजिटल युग की बड़ी शुरूआत हो रही है। विद्यार्थी टैबलेट के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार लाकर अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे। टैबलेट शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के साथ-साथ विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने में अहम साबित होगा। यह पहल करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वीरवार को प्रदेश के सभी 119 खंडों पर आयोजित कार्यक्रमों में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किए गए हैं। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर आयोजित खंड हिसार के कार्यक्रम में उन्होंने 346 विद्यार्थियों एवं पीजीटी प्राध्यापकों को टैबलेट वितरित किए। खंड आदमपुर में 54, अग्रोहा में 139, बरवाला में 368, हांसी-1 में 76, हांसी-2 में 112, हिसार-2 में 188, नारनौंद में 145 तथा उकलाना में 84 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए।
अपने संबोधन में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 5 लाख टैबलेट वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। टैबलेट में व्यक्तिगत अनुकूली शिक्षण सॉफ्टवेयर (पीएएल) की व्यवस्था की गई है, जो आने वाली चुनौतियों के समाधान पर केंद्रित है। टैबलेट के साथ-साथ विद्यार्थियों को मुफ्त डेटा कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह, शिक्षा विभाग की उप-निदेशक इंदुबाला, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, सिनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, मनोनीत पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, सतीश सुरलिया, पवन शर्मा, संजय, स्कूल की प्राचार्य शर्मिला, अध्यापक प्रमोद कुमार, राजपाल सहित अनेक अध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित थी।
Posted On : 06 May, 2022