हिसार , राजेंद्र अग्रवाल: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र सदलपुर के द्वारा गांव चिड़ौद में वीरवार को किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसमें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ नरेंद्र कुमार ने मिट्टी पानी की जांच व प्राकृतिक खेती में कम खर्चे की विधियों पर प्रकाश ड़ाला। कृषि विज्ञान केंद्र के इंजीनियर अजीत सांगवान ने गुलाबी सुंडी पर नियंत्रण के लिए कपास की डंडियों को बारीक काटकर मिट्टी में मिलाने वाले यंत्रों, मच्छरदानी के उपयोग व फिरमिन व लाइट ट्रैप जैसे वैज्ञानिक तरीकों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया ।
इसी प्रकार से कपास के साथ में जल बचत के लिए उपयोग होने वाली मशीनों व सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के उपयोग बारे भी उपस्थित किसानों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। किसान एवं कल्याण विभाग के कृषि विकास अधिकारी डॉ. सचिन अहलावत व कृषि विकास अधिकारी डॉ मीनाक्षी राणा ने हरियाणा सरकार की जिले में चल रही प्रमुख योजनाओं को विस्तार से बताया।
Posted On : 06 May, 2022