प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी आयोजित, मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने की शिरकत

हिसार , राजेंद्र अग्रवाल: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने बतौर मुख्यातिथि व खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के विपणन विशेषज्ञ केवीआईसी मनोज कुमार ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।
संगोष्ठी में सिरसा, हिसार, फतेहाबाद तथा जींद के उद्यमियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत बेरोजगार नव-युवकों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए रियायती दर पर बैंकों द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। बेरोजगार नवयुवकों को व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण एवं विपणन के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाता है। मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने संगोष्ठïी में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि योजना के तहत उद्यमी अपने उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ब्रिकी कर सकते हैं।
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के विपणन विशेषज्ञ केवीआईसी मनोज कुमार ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए शिक्षित युवक आयोग द्वारा प्रदत्त की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं। केवीआईसी के निदेशक आई जवाहर ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संगोष्ठी मेें योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एमएसएमई के संयुक्त निदेशक जनक ने क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में भी बताया। संगोष्ठी में उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सीधे संवाद के माध्यम से प्रदत्त की जा रही सुविधाओं एवं समस्याओं के निराकरण बारे विस्तार से बातचीत की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा, खादी बोर्ड के जिला प्रबंधक ओमप्रकाश, सिरसा के एलडीएम सुनील कुकरेजा, सहायक एलडीएम एसएस बंसल, तकनीकी विशेषज्ञ अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 06 May, 2022