हिसार , राजेंद्र अग्रवाल: आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जनंसपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए पटेल नगर स्थित शिव पार्क में नाटक का मंचन किया।
यह जानकारी देते हुए नाटक निरीक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए लोक कलाकारों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोक कलाकारों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल जीवन मिशन, पर्यावरण संरक्षण, लोक अदालत, स्वच्छता, दहेज प्रथा, आपसी भाईचारा, कन्या भ्रूण हत्या तथा सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सांय पटेल नगर स्थित शिव पार्क में युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए नाटक का मंचन किया गया। लोक कलाकारों ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सामाजिक बुराइयों से बचने के लिए जागरूक भी किया।
इस अवसर पर पार्षद डॉ महेंद्र, डीआई वीरेंद्र कुमार शर्मा, हारमोनियम मास्टर अनिल, स्टेज मास्टर महाबीर सिंह, निरंजन, आजाद सिंह, सुरेंश पूनिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Posted On : 06 May, 2022