स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में स्टार्टअप योजनाओं एवं ई-कर्मा प्रोजेक्ट के तहत कार्यशाला आयोजित

हिसार , राजेंद्र अग्रवाल: स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में स्टार्टअप योजनाओं एवं ई-कर्मा प्रोजेक्ट के बारे में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा सहारण ने बताया कि कार्यशाला में छात्राओं को राज्य सरकार व उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एसएएससी तथा ई-कर्मा के तहत स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न स्टार्टअप स्कीमों एवं ई-कर्मा के प्रोजेक्ट के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया। छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक प्रशिक्षणों के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए, ताकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में स्वयं का व्यवसाय स्थापित किया जा सके।
इस अवसर पर एसएएससी से डॉ मंजीत सिंह, डॉ अमित, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शशी कला यादव, अमित बंसल, गरिमा मान भी उपस्थित थी।


Posted On : 06 May, 2022