स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान रेलवे भी हो गई सावधान

वाराणसी, रिपोर्टर दीपक राज:  वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन वाराणसी शहर का मुख्य रेलवे स्टेशन है। ये भारत के सभी प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है और जंक्शन का कार्य करता है।वाराणसी में दूसरा मुख्य रेलवे स्टेशन दीनदयाल जंक्शन है। इनके अलावा नगर में १६ अन्य छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन हैं। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, जहाँ से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के बाद सबसे ज्यादा रेल चलती है।इस स्टेशन पर 9 प्लेटफॉर्म है और यह पर यात्री को हर प्रकार की सुविधा मिलती जैसे पीने का ठंडा पानी वाई फाई जैसी सुविधा उपलब्ध है पार्किंग की जगह का अच्छा प्रबंध को सरकार दुवारा दिया गया है।