हिसार , राजेंद्र अग्रवाल:आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए अमृत सरोवर मिशन के तहत गांव पाबड़ा में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने तालाब के जीर्णोद्घार कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि तालाब के जीर्णोद्घार कार्य पर 373.35 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उक्त धनराशि के तहत तालाब परिसर में विभिन्न कार्य संपन्न करवाएं जाएंगे, ताकि पशुओं के पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जा सके। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने तालाब परिसर में पौधारोपण भी किया। नवीनीकरण के तहत तालाबों के पानी की क्षमता में बढ़ोतरी, तालाब में आने वाले पानी को शुद्ध करना, ग्रीन बेल्ट, पगडंडी तथा नाले के निर्माण सहित अनेक कार्य संपन्न करवाएं जाएंगे।
इस अवसर पर एसडीएम राजेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार, राजेन्द्र लितानी, सरपंच संदीप पूनिया, शमशेर सिंह, मा. बलराज खैरी, सतीश पूनिया, शमशेर भूरिया, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, मनोज कुंडू, धूपसिंह थाकन, बलवान फरीदपुर, अमरजीत, जैकी सिवानी, सत्ता, संदीप, रामफल ढिल्लो उपस्थित थे ।