हिसार , राजेंद्र अग्रवाल: आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए अमृत सरोवर मिशन के तहत जिले के विभिन्न 9 गांवों में तालाबों के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। नवीनीकरण के तहत तालाबों के पानी की क्षमता में बढ़ोतरी, तालाब में आने वाले पानी को शुद्ध करना, ग्रीन बेल्ट, पगडंडी तथा नाले के निर्माण सहित अनेक कार्य संपन्न करवाएं जाएंगे।
मंगाली आंकलान : अमृत सरोवर मिशन के तहत खंड हिसार प्रथम के गांव मंगाली आंकलान में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने तालाब के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया कि तालाब के नवीनीकरण कार्य पर 94.99 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उक्त धनराशि के माध्यम से तालाब के जीर्णोद्घार को लेकर विभिन्न कार्य करवाएं जाएंगे, ताकि पशुओं को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जा सके। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने तालाब परिसर में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
गांव गंगवा : खंड हिसार प्रथम के गांव गंगवा में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने तालाब के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। नवीनीकरण कार्य पर लगभग 1 करोड़ 6 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने गांव में सामुदायिक केंद्र के निर्माण, डी-प्लान के तहत एससी चौपाल का निर्माण, गलियों एवं नालियों का निर्माण, महाग्राम योजना के तहत सीवरेज एवं पेयजल व्यवस्था का समुचित प्रबंध करने का आश्वासन दिया। उन्होंने तालाब परिसर में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में एसडीएम अश्वीर नैन, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रामचंद्र गंगवा, रविन्द्र सिंह रॉकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गांव पाबड़ा : खंड उकलाना के गांव पाबड़ा में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने तालाब के जीर्णोद्घार कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि तालाब के जीर्णोद्घार कार्य पर 373.35 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उक्त धनराशि के तहत तालाब परिसर में विभिन्न कार्य संपन्न करवाएं जाएंगे, ताकि पशुओं के पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जा सके। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने तालाब परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम राजेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार, राजेन्द्र लितानी, सरपंच संदीप पूनिया, शमशेर सिंह, मा. बलराज खैरी, सतीश पूनिया, शमशेर भूरिया, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, मनोज कुंडू, धूपसिंह थाकन, बलवान फरीदपुर, अमरजीत, जैकी सिवानी, सत्ता, संदीप, रामफल ढिल्लो आदि उपस्थित थे।
गांव सीसवाल : खंड आदमपुर के गांव सीसवाल में सांसद बृजेंद्र सिंह ने तालाब के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि तालाब के नवीनीकरण कार्य पर 151.02 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। तालाब में पशुओं को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध हो, इसके लिए उक्त धनराशि से विभिन्न कार्य करवाएं जाएंगे।
गांव माजरा : खंड नारनौंद के गांव माजरा में विधायक रामकुमार गौतम ने तालाब के पुनरोद्घार कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य पर 50.67 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इस धनराशि से तालाब के पानी की क्षमता में बढ़ोतरी, पगडंडी तथा नाले के निर्माण सहित अनेक कार्य करवाएं जाएंगे।
गांव अलीपुर : खंड हिसार प्रथम के गांव अलीपुर में विधायक जोगीराम सिहाग ने तालाब के जीर्णोद्घार कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जीर्णोद्घार के कार्य पर 14.76 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
गांव मंगाली झारा :खंड हिसार प्रथम के गांव मंगाली झारा में जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने तालाबों के पुनरोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पुनरोद्घार कार्य पर 76.66 लाख रुपये की धनराशि से विभिन्न कार्य संपन्न करवाए जाएंगे, ताकि पशुओं को पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जा सके।
गांव सोरखी : खंड हासी प्रथम के गांव सोरखी में तालाब के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस कार्य पर 61.23 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
गांव सदलपुर : खंड आदमपुर के गांव सदलपुर में तालाब के जीर्णोद्घार कार्य का शुभारंभ किया गया। जीर्णोद्घार के कार्य पर 115.71 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।