मथुरा, जय कृष्णा पांडेय : बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 129 के समीप आगरा से नोएडा की ओर जा रहे दो केनट्रा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। रविवार देर शाम आई तेज आंधी के कारण आगरा से नोएडा की ओर जा रहे दो केनट्रा NL01 N 5261 जिससे चालक रंजीम पुत्र मेहर खान निवासी गांव जोधपुर थाना पहाड़ी भरतपुर राजस्थान चला रहा था। वहीं दूसरी कैंटर गाड़ी एनएल 01 एन 1254 चालक सोनू पुत्र महखन निवासी महावन थाना लटेरी विदिषा मध्य प्रदेश आगरा से नोएडा जा रहा था तभी अचानक से आई तेज आंधी के कारण दोनों केन्ट्रा गाड़ी पलट गई और गाड़ियों में चालक भी फस गए जानकारी मिलने पर पीआरबी 2934 मौके पर पहुंची जिसके द्वारा बलदेव पुलिस को सूचना दी गई वहीं पुलिस ने टीम के साथ पहुंचकर रेस्क्यू किया और दोनों केंद्रों में फंसे चालकों को बाहर निकाला गया थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि दोनों कैंटर गाड़ी एक ही माइलस्टोन के समीप थोड़ी थोड़ी दूरी पर आंधी के कारण पलट गई थी इसमें दोनों चालक फंसे हुए थे और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है उन्होंने कहा कि कोई भी जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया, पुलिस बताया गया कि क्रेन बुलाकर पलटी हुई गाड़ियों को साइड किनारे करा दिया है और यातायात को सुचारू कराया गया है।
Posted On : 06 May, 2022