पठानकोट, संजय पुरी : शहर के एंट्रेस प्वाइंट टैंक चौक में जाम की स्थिति पैदा हो गई। उसमें दो एंबुलेंस भी फंस गईं। एक एंबुलेंस में मरीज भी था। जाम खुलवाने के लिए सेना, पुलिस के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस को भी जद्दोजहद करनी पड़ी। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने जाम में फंसे छोटे वाहनों को खड्डी पुल के रास्ते निकालकर कुछ राहत पहुंचाई। जाम के कारण अमृतसर व धीरा साइड से आई दो एंबुलेंस भी फंस गई थीं।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे काठ वाला पुल के पास स्थित सेना की एक यूनिट की कानवाई निकली। इसी दौरान सामने ही स्थित एक निजी स्कूल में छुट्टी कर दी गई और इसके चलते स्कूली बसें भी सड़क पर आ गईं। दोनों काफिले एक तरफ से ही होने के कारण एक साइड का रोड ब्लाक हो गया। इसी दौरान टैंक वाला चौक से धीरा, सुजानपुर व अमृतसर साइड से आने वाले वाहनों का दूसरी ओर जमावड़ा लगा गया। सड़क पर आमने-सामने दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से जाम लंबा होता चला गया। जाम में पीछे फंसे लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर जाम लगा किस कारण है। जाम में फंसे कुछ एक कार का एक्सीडेंट होने के चलते जाम लगे होने की बात कर रहे थे तो कुछ बात कर रहे थे कि सड़क के बीचों-बीच पेड़ टूटकर गिर गया है। हालांकि, आधे घंटे बाद जाम खुलने पर ही लोगों को पता चला कि आखिर जाम किस कारण लगा था। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस प्रभारी जगतार सिंह ने कहा कि सुबह करीब 9:15 बजे प्राइवेट स्कूल में छुट्टी होने तथा सेना की कानवाई एक साथ चलने के कारण पठानकोट साइड से रास्ता ब्लाक हो गया था। इस कारण अमृतसर, सुजानपुर व धीरा साइड से आने के कारण वाहनों का जाम लग गया। करीब दस मिनट तक एक साइड से ट्रैफिक ब्लाक होने के कारण जाम लगा।
Posted On : 06 May, 2022