आयुष्मान स्वास्थ्य मेले में रोगियों को मुहैया करवाई गई नि:शुल्क दवाइयां

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  आदमपुर में  स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती तथा राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा एकेडमी की बॉक्सिंग खिलाड़ी अंशुल सचदेवा एवं एथलेटिक्स खिलाड़ी प्रोमिला ने संयुक्त रूप से किया। मेले में लगाई गई विभिन्न स्टालों के माध्यम से रोगियों की जांच करने के अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को प्रदत की जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। सिविल सर्जन, चिकित्सकों एवं बॉक्सिंग/एथलेटिक्स खिलाडिय़ों ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया और नागरिकों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोगियों को उनके घर द्वार पर ही चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए मेले आयोजित किए जा रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों की जांच के उपरांत नि:शुल्क दवाइयां भी दी जा रही हैं। विभाग द्वारा मेले में तंबाकू नियंत्रण, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, मलेरिया/डेंगू, फार्मेसी, शिशु स्वास्थ्य, कैंसर नियंत्रण, विभिन्न प्रकार की जांच तथा आयुष विभाग द्वारा भी स्टाल के माध्यम से रोगियों को उपचार बारे जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले इन मेलों में टेली कंसल्टेशन, ई-संजीवनी के माध्यम से रोगियों को पीजीआई रोहतक, चंडीगढ़ एवं सिविल अस्पताल हिसार में चिकित्सकों के साथ सलाह व बीमारी के उपचार बारे बातचीत की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
      इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष खतरेजा, डॉ तरुण, डॉक्टर धर्मपाल पुनिया, डॉ स्नेह लता डॉक्टर द्वारकानाथ सहित अनेक चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


Posted On : 30 April, 2022