गांव मंगाली आंकलान में कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, पाबड़ा में राज्य मंत्री अनूप धानक, गंगवा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा तथा गांव सीसवाल में सांसद बृजेंद्र सिंह करेंगे अमृत सरोवर परियोजना का शुभारंभ

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: सभी विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
हिसार, 30 अप्रैल।
प्रदेश में तालाबों का पुनरुद्धार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गई अमृत सरोवर परियोजना के तहत रविवार को जिले के विभिन्न गांवों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। शुभारंभ अवसर पर चयनित गांवों में मंत्री, डिप्टी स्पीकर, विधायक एवं सांसद मौजूद रहेंगे।
       यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि अमृत सरोवर परियोजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस परियोजना के तहत जिले के विभिन्न खंडों के नौ गांव चिन्हित किए गए हैं। प्रत्येक चिन्हित स्थल पर कार्यक्रम की देखरेख के लिए एक-एक नोडल अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि खंड आदमपुर के गांव सीसवाल में सांसद बृजेंद्र सिंह, खंड हिसार प्रथम के गांव मगाली आंकलान में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, खंड उकलाना के गांव पाबड़ा में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक, खंड हिसार प्रथम के गांव गंगवा में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, खंड नारनौंद के गांव माजरा में विधायक रामकुमार गौतम, खंड हिसार प्रथम के गांव अलीपुर में विधायक जोगीराम सिहाग, खंड हासी प्रथम के गांव सोरखी में विधायक विनोद भयाना, खंड आदमपुर के गांव सदलपुर में विधायक कुलदीप बिश्नोई तथा खंड हिसार प्रथम के गांव मंगाली झारा में हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर तालाबों के पुनरुद्धार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर परियोजना के तहत जिले में आयोजित किए जाने वाले चिन्हित स्थलों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।


Posted On : 30 April, 2022