हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रमुख समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला ने शनिवार को खेदड़ गांव में जाकर ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे धरने का समर्थन किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री मंगालीवाला ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है। खेदड़ गौशाला में रह रहे सैंकड़ों गौधन के चारे व देखभाल के लिए खेदड़ थर्मल प्लांट प्रबंधन को इस ओर ध्यान देते हुए राख उठाने का कार्य गौशाला समिति को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब गौशाला समिति इतने लंबे समय से राख उठाने का कार्य कर सैंकड़ों गौवंश का पालन-पोषण कर रही है तो आगे भी इस कार्य को सुचारू रूप जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य से मिलने वाली राशि से गौशाला समिति गौशाला में सैंकड़ों पशुओं के पालन-पोषण का काम करेगी। श्री मंगालीवाला ने कहा कि गाय हमारी माता के समान है, ऐसे में हमें गऊओं की सेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेदड़ के ग्रामीण भी गोमाता की रक्षा के लिए धरना दे रहे हैं। ऐसे में थर्मल प्रबंधन को भी इस बारे सकारात्मक विचार कर गौवंश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौवंश के लिए ग्रामीणों के इस संघर्ष में वे उनके साथ हैं। श्री मंगालीवाला ने जय बाबा श्योराम गिरी शांति गिरी गौशाला में 21 हजार रुपये की दान राशि दी। इस मौके पर उनके साथ अमर गुप्ता, पवन खांडा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Posted On : 30 April, 2022