हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: अग्रवाल समाज के गरीब छात्र-छात्राओं के लिए महाराजा अग्रसेन छात्रावास के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए वैश्य समाज की अग्रणी संस्था अग्रवाल वैश्य समाज ने निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन की विस्तृत जानकारी देते हुए समाज के विधानसभा महासचिव ललित बंसल ने बताया कि हिसार का नाम देशभर में अग्रणी शिक्षा क्षेत्रों की सूची में आता है। जिले में अग्रवाल समाज बहुतायात की संख्या में है और 100 से 150 किलोमीटर दूर-दराज क्षेत्रों से भी भी समाज के छात्र यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए उन्हें यहां अपने घर से दूर महंगे होस्टलों में रहना पड़ता है। जिस कारण आर्थिक से साथ-साथ मानसिक बोझ भी समाज के इन मध्यमवर्गीय छात्रों को सहना पड़ता है।
ज्ञापन के माध्यम ये ललित बंसल ने बताया कि ये बड़ें दु:ख की बात है कि सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाले और अपने जनसेवी कार्यों से समाज के प्रत्येक वर्ग का भला करने वाले अग्रवाल समाज के पास स्वयं के समाज के बच्चों के लिए इस प्रकार की सेवा का माध्यम नहीं है। इस विडम्बना के कारण अग्रवाल समाज के बहुत से बच्चों को अपनी शिक्षा अधर में छोडऩी पड़ती है। जिस कारण वे पढ़ाई में होनहार होने के बावजूद पिछड़ते जा रहे हैं। हाल ही में कोरोना महामारी की वजह से भी अग्रवाल समाज को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। ऊपर से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महंगी फीस व खाना खर्चा इत्यादी की वजह से अग्रवाल समाज के बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।
ललित बंसल ने बताया कि उपरोक्त समस्याओं को गहन चिंतन व मनन करने के पश्चात अग्रवाल वैश्य समाज ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को इस संबंध में रेस्ट हाउस में जाकर ज्ञापन देते हुए मांग की हे कि समाज के गरीब व मध्यम वर्गीय छात्रों के लिए महाराजा अग्रसेन छात्रावास के लिए 15 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई जाएं। इस मौके पर उनके साथ पार्षद जगनमोहन मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, दिनेश बंसल, राजेश बंसल, बालकिशन अग्रवाल, कर्ण अग्रवाल, मुनीश बंसल, रिंकु बंसल, सुमित बंसल, नितीन बंसल, सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।
Posted On : 30 April, 2022