पठानकोट, संजय पुरी : सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई कुलदीप राज के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गशत के संबंध में पठानकोट एरिया से थाना शाहपुरकंडी को जा रहे थे। जब पुलिस पार्टी चौक वाला खूह के पास पहुंची तो मुखिबर से सूचना मिली कि सतनाम सिंह उर्फ सतू निचली बड़ोई का रहने वाला है। माडी संगत के साथ तालमेल रखता है । जिसने अपना पास नजायज देसी पिस्तोल (कट्टा) रखा हुआ है। जो किसी भी समय कोई भी वारदात कर सकता है। जो कि अपने गांव को पैदल जा रहा है। जिसे काबू करके तालाशी की जाए, उसके पास से नजायज देसी पिस्तोल (कट्टा) बरामद हो सकता है। कुछ देर बाद मुखिबर द्वारा बताए गयू व्यक्ति सुजानपुर साइड से पैदल आते दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा कर पीछे मुड़ने लगा । पुलिस ने उसे शक के आधार पर काबू किया । जिसने अपना नाम सतनाम सिंह उर्फ सत्तू निवासी गांव निचली बड़ोई शाहपुरकंडी एरिया का रहने वाला बताया। पुलिस ने तालाशी करने पर उसके पहने हुए पजामा की खबे डब से नजायज देसी पिस्तोल बरामद हुई। पुलिस को व्यक्ति इस संबंधी कोई लाइसेंस या कागजात पेश नहीं कर सका । शाहपुरकंडी थाने में निचली बड़ोई निवासी सतनाम सिंह के खिलाफ 25-54-59 असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
Posted On : 30 April, 2022