किसी भी संस्था, परिवार या पार्टी को चलाने के लिए अनुशासन का होना जरूरी: राजा वडिंग

पठानकोट, संजय पुरी :  कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग के पठानकोट दौरे के दौरान तीनों हलकों के वर्करों द्वारा राजा वड़िंग का जोर शोर से स्वागत किया गया। मौके पर हल्का भोआ से पूर्व विधायक जोगिंदर पाल, सुजानपुर हल्का विधायक नरेश पुरी, जिला पठानकोट के जिला अध्यक्ष संजीव बैंस, हल्का पठानकोट के पूर्व विधायक अमित विज एवं अन्य कांग्रेस वर्करों द्वारा द्वारा फूलों का हार पहनाकर कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष राजा विडिंग का स्वागत किया। मौके पर कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष राजा वडिंग ने पार्टी में अनुशासन के संबंध में कहा कि किसी भी संस्था, परिवार या पार्टी को चलाने के लिए अनुशासन का होना जरूरी है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अनुशासन ना होने पर कहा कि मेरे प्रधान बनने के 3 महीने के बाद पार्टी किस स्तिथि में खड़ी होगी यह आप सब देख लेना। उन्होंन पठानकोट दौरे के दौरान कांग्रेस हाईकमान द्वारा हल्का पठानकोट के पूर्व विधायक अमित विज को कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब कांग्रेस का खजांची नियुक्त होने की बात कही एवं अमित विज को बधाई दी। कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष राजा वडिंग ने पटियाला कांड के बारे में कहा कि यह एक निंदनीय घटना है उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति के लिए बहुत से महत्व बेकसूर ओ की जानें गई इसलिए पंजाब में अशांति नहीं होने देंगे।कार्यक्रम के आखिर में राजा वडिंग ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से अनुशासन द्वारा काम करने की अपील की।

Posted On : 30 April, 2022